
उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा हो गया है। गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव के लिए जा रहे बारातियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और दुर्घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। वाहन में यह पांच लोग सवार होकर बारात में नाई गांव जा रहे थे जब इस हादसे की सूचना मिली तो पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाया। थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार हादसा पावकी देवी मोटर मार्ग पर रात करीब 8:00 बजे हुआ, वाहन में 5 लोग सवाल थे जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई एवं दो लोगों को रेस्क्यू करते हुए अस्पताल भेजा गया है जो कि काफी गंभीर रूप से घायल है।