Uttarakhand:- राज्य में हुआ दर्दनाक हादसा…… 14 लोगों की गई जान

उत्तराखंड राज्य में दर्दनाक हादसे के दौरान 14 लोगों की जान चली गई है। बता दे कि राज्य में आज ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि 14 लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा। 26 यात्रियों को लेकर टेंपो ट्रैवलर रात को दिल्ली से चला था और रुद्रप्रयाग शहर से 5 किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास यह टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

बता दे कि यात्री हंसी खुशी यादें संजोने के लिए जा रहे थे। मगर उन्हें क्या पता था कि उन्हें मौत ने बुलाया है। वाहन तेज गति से आ रहा था जो कि पैराफिट तोड़कर 250 मीटर नीचे जा गिरा। वाहन में 26 लोग सवार थे जिसमें से तीन ड्राइवर थे और सात घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ले जाया गया है तथा अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुद्रप्रयाग जिले में हुए इस हादसे ने सबका दिल दहला दिया है। वाहन गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और मदद के लिए यात्री चीखते रहे। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन और अन्य टीमें भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई।