Uttarakhand- जौनसार बावर में पहाड़ दरकने से 13 मोटर मार्गो पर बंद हुआ यातायात….. 36 गांवो से कटा संपर्क

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है और इस कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में हो रही लगातार बारिश के कारण काफी अधिक मात्रा में भूस्खलन हो रहा है और जौनसार बावर में पहाड़ दरकने से सड़कों पर मलबा गिर रहा है और सड़कें बंद हो रही हैं। जौनसार बावर में हल्की वर्षा होते ही भूस्खलन होने से 13 मोटर मार्गो पर यातायात ठप हो चुका है जिससे 36 गांवों के लोग प्रभावित हैं। वहीं दूसरी तरफ विकासनगर, देहरादून की मंडियों में कृषि उत्पाद ना पहुंच पाने के कारण किसानों को काफी अधिक मात्रा में नुकसान झेलना पड़ रहा है। बारिश से सबसे अधिक नुकसान किसान वर्ग झेल रहा है क्योंकि सड़क बंद होने के कारण किसानों के उत्पाद मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जौनसार में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण जगह-जगह से मलबा सड़कों में गिर रहा है और सड़के बंद होने के कारण लोगों से संपर्क कटा हुआ है।