Uttarakhand:- बद्रीनाथ और गंगोत्री हाईवे पर तीसरे दिन भी ठप रही आवाजाही

उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बर्फ के कारण रास्ता बंद हो गया है बर्फबारी के बाद से बद्रीनाथ हाईवे हनुमानचट्टी से आगे बंद हो गया है और मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे तथा चमोली – ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे बंद है इसके साथ ही तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे पर सामान्य वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई
बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम में भी ठंडक बढ़ गई है गंगोत्री हाईवे में छोटे और चेन लगे वाहन आवाजाही कर सकते हैं मगर बड़े वाहनों के लिए अभी भी रास्ता बंद है। बद्रीनाथ धाम में करीब 3 फीट, हेमकुंड साहिब में चार फीट बर्फ जम गई है और अब क्षेत्र में वाहनों का आना-जाना भी बंद हो गया है। गंगोत्री हाईवे में आज तीसरे दिन भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply