उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में व्यापारियों द्वारा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया गया। बता दें कि नैनीताल में जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है मगर पर्यटन सीजन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस की ओर से कड़ी कार्यवाही की जा रही है फिर भी जाम खत्म नहीं हो रहा है। वही सड़क किनारे खड़े वाहनों में जैमर लगाकर चालान की कार्यवाही की जा रही है और पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में तल्लीताल व्यापार मंडल सड़कों पर उतर आया है। दर्जनों व्यापारियों ने सड़क का घेराव कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने आरोप लगाए कि पुलिस भेदभाव की नीति अपनाकर चुनिंदा व्यापारियों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है। पुलिस की कार्यवाही की व्यापारियों द्वारा निंदा की गई। बता दें कि बीते बुधवार को सड़क पर बैठकर व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चुनिंदा लोगों के वाहनों में जैमर लगाकर भेदभाव की नीति अपना रही है। व्यापारियों द्वारा पुलिस पर भेदभाव के आरोप लगाए गए और इस दौरान व्यापार मंडल के सचिव अमनदीप सिंह समेत कई व्यापारियों ने सड़क पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग