
उत्तराखंड राज्य में अतिक्रमण हटाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस व प्रशासन की टीम मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जगह-जगह अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रही है मगर टीम को अतिक्रमण हटाने के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को देहरादून में पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम के साथ कुछ व्यापारियों ने अभद्रता करते हुए धक्का- मुक्की की और जब्त किया हुआ सामान भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर उतारने का प्रयास किया।
टीम ने भी अतिक्रमण हटाकर काफी सामान जब्त कर लिया। बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन यातायात अधीक्षक सर्वेश पवार, नगर निगम के उपनगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने टीमों के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही करी जिसके बाद टीम पलटन बाजार पहुंची और यहां दुकानों के बाहर फुटपाथ पर लगाया गया सामान जब्त करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई व्यापारी विरोध में उतर गए और समान छीनने लगे तथा टीम के साथ व्यापारियों ने धक्का- मुक्की करते हुए ट्रैक्टर ट्राली से सामान छीनने का प्रयास भी किया।
