Uttarakhand-पर्यटकों को महंगी पड़ेगी जू की सैर……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों को नैनीताल में स्थित जू की सैर काफी महंगी पड़ेगी क्योंकि वित्तीय संकट से जूझ रही पालिका ने अपनी आय में बढ़ोतरी के लिए शटल सेवा शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए पालिका स्तर पर कसरत शुरू हो गई है और विशेष बोर्ड बैठक आयोजित कर आगामी सोमवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। नगरपालिका कर्मचारियों के वेतन बजट जुटाने में भी नाकाम साबित हो रही है और इस दौरान वित्तीय संकट के चलते पालिका ने नौकायान शुल्क, कुत्ता लाइसेंस शुल्क से लेकर चुंगी शुल्क में भी बढ़ोतरी के साथ 129 ट्रेडों पर व्यवसायिक शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अब चिड़ियाघर के लिए शटल सेवा शुल्क भी बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि अब तक पर्यटकों से शटल सेवा में जीएसटी के साथ ₹59 शुल्क लिया जाता है लेकिन इसे बढ़ाकर 70 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बीते वर्ष में शटल सेवा का टेंडर 26,000,00 में किया गया था और शुल्क बढ़ाने के बाद निविदा शुल्क में भी बढ़ोतरी की जाएगी जिससे पालिका को वर्ष में करीब 10,000,00 अतिरिक्त आय होगी। लेकिन इससे पर्यटकों की जेब पर काफी फर्क पड़ेगा।