उत्तराखंड। राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों में क्रिसमस मनाने आए विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटकों ने अपनी उत्तराखंड यात्रा को लेकर काफी बुरे अनुभव साझा किए हैं पर्यटकों का कहना है कि वे 15 घंटे माइनस 6 डिग्री तापमान में सड़कों पर फंसे रहे मगर जानकारी होने के बाद भी लोनिवि ने उनकी कोई सुध नहीं ली। दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मे बर्फबारी के कारण थल – मुनस्यारी सड़क 15 घंटे तक बंद रही जिसके कारण पर्यटकों को रात 15 घंटे माइनस 6 डिग्री तापमान में भूखे- प्यासे बितानी पड़ी।
इस दौरान 25 से भी अधिक वाहनों में 63 से अधिक यात्री थे। जिसके बाद कालामुनी में फंसे पर्यटक नाराज होकर धारचूला मार्ग से वापस अपने शहरों को चले गए। महाराष्ट्र से उत्तराखंड में यात्रा करने आए पर्यटक राधिका और पंकज ने बताया कि उत्तराखंड में यात्रा को लेकर उनके अनुभव काफी बुरे रहे हैं, वे रातभर कड़ाके की ठंड में फंसे रहे और लोनिवि ने भी उनकी कोई सुध नहीं ली जिसके बाद उन्होंने सुबह खुद ही वाहनों को धक्का मारकर निकाला। ऐसे ही कोलकाता और दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने उत्तराखंड में अपनी रात बहुत मुश्किल से बिताई हैं तथा वह उत्तराखंड से अपने बहुत बुरे अनुभव लेकर वापस जा रहे हैं। क्रिसमस मनाने आए पर्यटक उत्तराखंड से बिना क्रिसमस मनाए ही वापस चले गए।