Uttarakhand- बिना पंजीकरण केदरकांठा पहुंच गए पर्यटक….. लगा बड़ा झटका….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं वही केदरकांठा जाने वाले 2000 से अधिक पर्यटकों को नववर्ष का उल्लास मनाने के बीच बड़ा झटका मिला है। बता दे कि पर्यटकों की उम्मीद को गोविंद वन्य जीव पशु विहार राष्ट्रीय पार्क ने झटका दिया है।

केदरकांठा जाने के लिए जब पर्यटक नैटवाड़ संकरी सौड़ पहुंचने लगे तो पार्क के नियमों की उन्हें याद आई और प्रतिदिन केदरकांठा के लिए पर्यटकों का सीमित पंजीकरण लागू कर दिया गया है। सीमित पंजीकरण लागू होने से पर्यटक काफी परेशान है और पर्यटन व्यवसाय चलाने वाले ग्रामीणों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। शनिवार को भी ट्रैकिंग संचालक पर्यटकों को गांव के विभिन्न रास्तों से बिना पंजीकरण के ही केदरकांठा लेकर गए और ऐसे में पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। केदरकांठा के बेस कैंप गांव संकरी में 25 से अधिक ट्रैकिंग एजेंसी है गांव के हर घर में होमस्टे हैं और प्रत्येक परिवार पर्यटन गतिविधि से जुड़ा हुआ है लेकिन पार्क ने सीमित संख्या में केदरकांठा के लिए पर्यटकों को अनुमति देने का नियम लागू किया है जिससे उनके व्यवसाय को बड़ा झटका लगा है और बिना पंजीकरण केदरकांठा पहुंचे 2000 से भी अधिक पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।