Uttarakhand- गर्मी बढ़ने के कारण पैक हुए पहाड़ के पर्यटन स्थल…….. होटल के साथ-साथ रोडवेज बसें भी फुल

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के पर्यटक स्थल पैक हो चुके हैं। बता दें कि यूपी समेत अन्य राज्यों में गर्मी बढ़ने के कारण लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं और यहां पर्यटक स्थल पैक हो गए हैं। होटल और बसों में बिल्कुल भी जगह नहीं है। गर्मी बढ़ने के कारण परेशान लोगों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है और उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं वहीं हल्द्वानी, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा समेत अन्य पर्यटक स्थलों में होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं। मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने के कारण गर्मी महसूस हो रही है इसलिए पर्यटक उत्तराखंड के पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और रोडवेज बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों में मारामारी का माहौल है। यात्रियों को रोडवेज बस में सीट पाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है और स्टेशन प्रबंधन ने बसों की संख्या में कमी का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं। गर्मी के कारण पहाड़ को आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है।