Uttarakhand-औली में पर्यटन विभाग ने गौरसो तक किया रोपवे का सर्वे……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में पर्यटन विभाग ने गौरसो तक रोपवे का सर्वे कर लिया है। बता दे कि आपदा के बाद जोशीमठ औली रोपवे सुचारू नहीं हुआ लेकिन सरकार अब औली के विकास के लिए जागरूक दिखाई दे रही है और औली का विस्तार गौरसो तक किए जाने की कार्य योजना भी प्रस्तावित है। बता दे कि पर्यटन विभाग की मंशा न सिर्फ औली को गौरसो तक रोपवे मार्ग से जोड़ने की बल्कि पैदल ट्रैक विकसित करने की भी है।

इस कार्य योजना के अमल में आने से गौरसो में नेशनल इंटरनेशनल स्की प्रतियोगिता के लिए दिसंबर से लेकर अप्रैल तक बर्फ मिलेगी। बता दे कि राज्य सरकार खूबसूरत विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन व राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की स्थली को लेकर सजक हो चुकी है और इसके विकास के लिए अब सरकार अलग प्राधिकरण बनाएगी। पर्यटन विभाग भी औली में गौरसो तक रोपवे का सर्वेक्षण कर चुका है जो कि केंद्र सरकार के विशेष बजट से प्रस्तावित है।