Uttarakhand -: पर्यटन विभाग ने जारी किया चारधाम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर

Uttarakhand -: चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां चल रही है| इसी बीच पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं| यूटीडीबी के उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगावत के अनुसार, तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 अथवा 0135-1364 (अन्य प्रदेशों हेतु) एवं चार धाम कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2559898 , 0135 – 2552627 और 0135 – 3520100 पर संपर्क कर सकते हैं| इससे पंजीकरण, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी हेलीकॉप्टर सेवा आदि की जानकारी ले सकते हैं|