Uttarakhand- भारी बारिश के चलते 17 सितंबर तक प्रतिबंधित रहेगी फूलों की घाटी की सैर

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों भारी बारिश के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में बीते बुधवार से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और इसी भारी बारिश के चलते आगामी 3 दिनों तक चमोली जिला प्रशासन ने फूलों की घाटी की सैर पर रोक लगा दी है यानी कि 17 सितंबर 2022 तक पर्यटक फूलों की घाटी की सैर नहीं कर पाएंगे।प्रशासन द्वारा यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। बता दें कि इस साल अब तक 19852 पर्यटको ने फूलों की घाटी की सैर कर ली है जिसमें देसी और विदेशी दोनों पर्यटक शामिल हैं।

राज्य में मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल के सीमांत जिलों और गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग में 2 दिन तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और आगामी 2 दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है वहीं शनिवार को भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है। इस मौसम में पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने का खतरा बना रहता है। इससे पहले 20 जुलाई 2022 को 140 पर्यटक फूलों की घाटी में फस चुके थे क्योंकि भारी बारिश के कारण तब नदी नाले उफान पर आ गए और नाला उफान पर आने से फूलों की घाटी की यात्रा पर गए पर्यटक वहां फंस गए जिन्हें पुलिस, वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। उसी मंजर को ध्यान में रखते हुए चमोली जिला प्रशासन द्वारा इस बार बारिश की चेतावनी के चलते 3 दिन तक फूलों की घाटी की सैर पर रोक लगा दी गई हैं। यह कदम पर्यटको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।