इंटर आपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम 2.0 रैंकिंग में पहले स्थान पर उत्तराखंड….. हरियाणा को छोड़ा पीछे

उत्तराखंड राज्य को इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम 2.0 मासिक रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है उत्तराखंड ने हरियाणा को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है पुलिस प्रवक्ता सुनील कुमार मीणा द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई है इसके साथ ही उनका कहना था कि प्रयागराज महाकुंभ में एसडीआरएफ की सराहनीय भूमिका के बारे में भी बताया गया और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एसडीआरएफ को मेडल प्रदान किए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर डिजिटल पुलिसिंग और न्याय प्रणाली के आधुनिकीकरण में अपनी अग्रणी भूमिका साबित की है तथा एनसीआरबी की ओर से प्रकाशित सीसीटीएनएस- आईसीजेएस प्रगति डैशबोर्ड रिपोर्ट में भी उत्तराखंड पुलिस पहले स्थान पर है। उत्तराखंड राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। वर्तमान समय में एनसीआरबी ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें उत्तराखंड को 93.46 अंक मिले हैं और हरियाणा 93.41 अंक के साथ दूसरे और असम पुलिस 93.16 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।

Leave a Reply