कहते हैं कि दोस्ती में पैसों का ऊपर – नीचे चलता रहता है मगर नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर दोस्त ने ₹100 के कारण अपने ही दोस्त की जान ले ली। यह खबर नैनीताल के रामनगर से सामने आ रही है। जहां पर मालधन गांव में एक दोस्त ने उधारी के ₹100 ना मिलने पर टेंट हाउस में काम करने वाले युवक का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने सबूत इकट्ठा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मालधन गांव के कुंभगडार निवासी अर्जुन कुमार का शव मिला नदी में मिला था और जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पुलिस को पता चला कि यह मामला हत्या का है जिसके बाद कोतवाल अरुण सैनी के निर्देशन में पुलिस की टीम इस हत्या का पर्दाफाश करने के लिए जुट गई। पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरा को खगाला। सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद पुलिस को पता चला कि अर्जुन के साथ एक अन्य युवक भी है जिसकी पहचान मालधन नंबर तीन निवासी अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम के रूप में हुई। बता दें कि पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपित ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और आज सोमवार के दिन कोतवाली में एसपी सिटी जसविंदर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान इस मामले का खुलासा किया। बता दें कि हत्यारोपी अमन टेंट हाउस में काम करता था।अमन ने बताया कि अर्जुन की हत्या करने से पहले उन दोनों ने साथ मिलकर शराब पी थी और इसी दौरान अमन ने अर्जुन से पूर्व में उधार दिए हुए ₹100 मांगे लेकिन अर्जुन पैसे देने के बजाय गाली गलौज करने लगा। अमन ने उसे दो थप्पड़ मार दिए और वह जमीन पर गिर गया जिसके बाद और गाली गलौज करने लगा और अमन ने गुस्सा होकर उसकी टाई खींच दी जिसके बाद वह छटपटा कर बेहोश हो गया। अमन घबरा गया और उसने अर्जुन का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम