कल दिनांक 30 अप्रैल 2023 को रविवार के दिन पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है और इसे लेकर उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक ,आईटीआई में कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य में सभी लोग प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से जुड़ सके इसके लिए सीएम द्वारा निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का कल 100वां संस्करण 11:00 बजे प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उन लोगों का विशेष उल्लेख करते हैं जो कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। ऐसे तमाम लोग देश के कोने- कोने में है और अपने कार्यों से अलग पहचान बनाते हुए समाज को दिशा देने का काम भी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दी जाती हैं और छात्रों के लिए भी यह जानकारी काफी उपयोगी होती है। राज्य में सभी लोग अधिक से अधिक मात्रा में इस कार्यक्रम से जुड़ पाए इसके लिए सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली