Uttarakhand- प्रदेश में आज मिलेगी गर्मी से राहत…. जानिए किन क्षेत्रों में होगी बारिश

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से बारिश ना होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी और लू की समस्या को झेलना पड़ रहा है भीषण गर्मी के कारण लोगों को कई बीमारियां भी हो रही हैं मगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज दिनांक 15 जून 2022 को बुधवार के दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ साथ बारिश हो सकती हैं और गर्मी से राहत मिल सकती हैं वहीं मैदानी इलाकों में आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है तथा आगामी गुरुवार 16 जून 2022 से राज्य के कई हिस्सों में बारिश 9 के आसार है। बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए है मगर अभी तक बारिश नहीं हुई लेकिन अब मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारो की आशंका है और मैदानों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।