
उत्तराखंड राज्य में प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आज मंगलवार की सुबह 6:20 में खोले जाएंगे जिसकी पूरी तैयारी बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कर ली गई है। बता दें कि मंदिर की सजावट 35 क्विंटल फूलों से की गई है। कपाट उद्घाटन का साक्षी बनने के लिए 7000 से अधिक तीर्थयात्री भी केदारनाथ पहुंच चुके हैं। वहीं बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा भी सोमवार की दोपहर को केदारनाथ धाम पहुंच गई। सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराकर धाम में डोली यात्रा का स्वागत किया और आज काफी धूमधाम के साथ श्रद्धालुओं की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा बद्रीनाथ के कपाट आगामी 27 अप्रैल को खुलने वाले हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक धाम में कैंप किए हुए हैं। वर्तमान समय में मौसम के मिजाज के चलते केदारनाथ धाम में यात्रा करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि यहां रोज मौसम करवट बदल रहा है मगर फिर भी यात्री मौसम को देखते हुए काफी सावधानी बरतकर यात्रा कर रहे हैं।

