Uttarakhand-आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि……. पूरा दिन जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु

उत्तराखंड राज्य में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देगी। महादेव की उपासना और साधना का पर्व महाशिवरात्रि आज शनिवार के दिन मनाया जाएगा और पूरा दिन श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। महाशिवरात्रि के लिए उत्तराखंड के मंदिरों को फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को हरिद्वार के हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों में जल भरने के लिए कावड़ियों की भारी भीड़ पहुंची और पूरा क्षेत्र हर हर गंगे जय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा। बता दे कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कावड़ यात्रा की परंपरा के अनुसार शारदीय कावड़ में भी शिव भक्त कावड़ यात्री हरिद्वार हरकी पौड़ी से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर जाते हैं और शिव का जलाभिषेक करते हैं। उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों के शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूजेंगे और विभिन्न मंदिरों में शिवरात्रि की तैयारी बड़ी जोरों- शोरों से चल रही है। बता दें कि कुछ श्रद्धालु 18 और 19 के दिन शिवरात्रि मनाने को लेकर असमंजस में है मगर हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार रात 8:03 से रविवार शाम 4:19 तक रहेगा और निशिता काल में महाशिवरात्रि की पूजा होगी। ऐसे में शनिवार को यानी कि आज शिवरात्रि मनाई जाएगी।