
देहरादून। मानसून की दस्तक देने के बाद उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में रुक-रुक कर हो रही मानसूनी बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान भी हो गया है और वह बीते सोमवार को राज्य में बारिश से कुछ क्षेत्रों में राहत रही लेकिन आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन एक बार फिर से राज्य के कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण ना सिर्फ पर्वतीय क्षेत्र बल्कि मैदानी क्षेत्र भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मंगलवार को प्रदेश के चंपावत, उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है और बाकी के क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीते सोमवार को थोड़ी देर रुकी हुई बारिश ने मार्गो को खोलने में सहायता पहुंचाई सोमवार को बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए नासूर बने लामबगढ़ खजरा नाला पर यातायात का काम 15 घंटे बाद सुचारू हुआ।
