
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां पर सुबह की ठंड में नाबालिग अपनी जान बचाने के लिए खून से लथपथ सड़क पर दौड़ता रहा मगर बाइक सवार हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बता दें कि आज शुक्रवार की सुबह ठंडी सड़क पर कुछ बाइक सवार हमलावरों ने एक नाबालिग छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। छात्र के पेट व कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है और उसे कृष्णा अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद छात्र को बृजलाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि छात्र की हालत काफी गंभीर बनी हुई है इस मामले की सूचना मिलते ही जांच के लिए एसपी क्राइम समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे तथा पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए हमलावरों की तलाश में जुटी है। बता दें कि काठगोदाम के वार्ड 34 निवासी नवीन आर्य का 17 वर्षीय बेटा सक्षम गुरुतेग बहादुर स्कूल में बारहवीं का छात्र है और आज शुक्रवार को जैसे ही वह स्कूल के बाहर पहुंचा तो सड़क पर उसके कुछ दोस्त थे इसी बीच काले रंग की बुलेट पर सवार होकर कुछ युवक वहां आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे तथा धारदार हथियार निकाल कर उस पर वार करना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने हमलावरों पर पथराव भी किया मगर फिर भी छात्र को काफी चोट आ गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
