Uttarakhand – कार्बेट पार्क में सफारी के दौरान पर्यटकों पर हमलावर हुई बाघिन……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों पर सफारी करने के दौरान बाघिन ने हमला कर दिया।बता दे कि एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो कि गिरिजा पर्यटन जोन का है जिसमें मोबाइल से वीडियो बना रहे पर्यटक की जिप्सी पर बाघिन हमला करने का प्रयास कर रही है और पूरे वीडियो के दौरान बाघिन काफी गुस्से में दिख रही है।

यह वीडियो पिछले माह दिसंबर का बताया जा रहा है और जिप्सी सवार पर्यटक झाड़ी से निकलते हुए बाघिन को देखने के लिए खड़े हैं तभी बाघिन सड़क पार करने के लिए पर्यटकों को घूरते और दहाड़ते हुए बाहर निकल रही है और जब पर्यटक ने बाघिन की वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघिन काफी गुस्से में है मानो मानवीय मौजूदगी उसे क्रोधित कर रही हो। वन्य जीव विशेषज्ञ व गाइड संजय छीमवाल के अनुसार यह वीडियो दिसंबर माह का है और बाघिन का नेचर पहले से ही काफी एग्रेसिव है।