Uttarakhand- आयकर अधिकारी बनकर घर में आए थे ठग………पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। वर्तमान में फिल्मों के माध्यम से चोर काफी शातिराना अंदाज में चोरी करना सीख गए हैं। कुछ ठग तो ऐसे होते हैं जो खुद को कोई बड़ा अधिकारी बताकर घर में घुस जाते हैं और फिर सामान लेकर भाग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश के वाल्मीकि नगर से आया है जहां पर डाकघर कर्मचारी संदीप पुत्र राम सिंह के घर पर कुछ लोग नकली आयकर अधिकारी बनकर घुस गए घर में घुसने वालों की संख्या 5 थी जिसमें एक महिला भी शामिल थी उन्होंने संदीप को बताया कि वे आयकर अधिकारी हैं और उन्हें उनके घर से अवैध ज्वेलरी और नकदी होने की सूचना मिली है इसी संबंध में वे जांच करने आए हैं। तथा पहचान पत्र के तौर पर उन्होंने विभाग का आईडी कार्ड और सर्च वारंट दिखाया हालांकि यह सब नकली था और इस बात का पता उन्हें बाद में चला।

संदीप ने बेटी की शादी के लिए घर में ज्वेलरी और नकदी रखी हुई थी जिसे वे अपने साथ ले जाने लगे मगर संदीप को शक तब हुआ जब संदीप ने उनके साथ जाने की बात की तो उन्होंने कहा कि 10:00 बजे आईडीपीएल स्थित आयकर कार्यालय में आ जाए। अपने शक के आधार पर ही संदीप ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो नकली आयकर अधिकारी गाली गलौज करने लगे और धमकी देने लगे तथा संदीप के घर से मिली नगदी और ज्वेलरी को एक व्यक्ति और महिला अपने बैग में भरकर वहां से भाग गए तभी परिवार वाले चिल्लाने लगे और आसपास के लोग वहां पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने पकड़ में आए 3 आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के नाम इस प्रकार है- नवदीप सिंह निवासी गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, महेंद्र निवासी मकान नंबर कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़ दिल्ली, सुमित कुमार केशव निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश। यह तीन आरोपी पुलिस के हाथ आ गए मगर दो आरोपी वहां से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें भेज दी हैं तथा पकड़े हुए आरोपियों से पुलिस ने नकली आईडी कार्ड और सर्च वारंट बरामद कर लिया है। तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है और जल्द ही फरार आरोपी भी पकड़े जाएंगे।