Uttarakhand- ग्राहक बनकर आए थे ठग…….. लूट कर ले गए नगदी और ज्वेलरी

सेलाकुई देहरादून। बीते शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे सेलाकुई थाने के अंतर्गत मुख्य बाजार में तमंचा लेकर दो ठग एक व्यापारी की दुकान में ग्राहक बनकर आए। तथा तभी उनमें से एक ठग ने ज्वेलर्स से सोने और चांदी की चेन दिखाने को बोला और चेन देखने का नाटक करने लगा। तभी दूसरा ठग बाहर गया और गेट बंद करके वापस आ गया तभी उन्होंने तमंचा निकाला और ज्वेलर्स के सर पर तमंचा रखा और उसे धमकी दी कि यदि उसने नगदी और ज्वेलरी नहीं दी तो वे उसके साथ आए उसके 5 साल के बेटे को मार देंगे।

यह दुकान सहारनपुर निवासी मस्तकीन की थी जो लगभग रात को 8:30 बजे अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर घर वापस जाने की तैयारी में था तभी वहां पर यह ठग पहुंच गए और तमंचे के दम पर उन्होंने दुकान से 8 से 9 किलो चांदी और 65 हजार की नकदी चुराई तथा ज्वेलर्स को घायल कर के वहां से भाग गए। इस बात की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर चेकिंग अभियान भी चलाए मगर अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं है। इस घटना से अन्य व्यापारी भी आक्रोशित हैं। तथा बदमाशों द्वारा घायल किए गए सर्राफा व्यापारी का उपचार कराया जा रहा है। तथा पुलिस का कहना है कि वे बदमाशों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही पकड़ भी लेंगे।