
उत्तराखंड राज्य के खटीमा में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है यहां पर स्कूल बस से टक्कर होने के चलते बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। प्रतापपुर नंबर 9 के पास तेज गति से आ रही निजी बस ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी इस दौरान तीनों युवकों की जान चली गई और आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर नंबर 7 थाना क्षेत्र नानकमत्ता निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष, राजेश सिंह उम्र 26 वर्ष और 34 वर्षीय राजेश सिंह बाइक में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया एक निजी बस ने उन्हे टक्कर मार दी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे कि उनकी मौत हो गई है।

