Uttarakhand -राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजे जाएंगे तीन बाघ…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्बेट पार्क से तीन बाघ भेजे जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। कार्बेट पार्क से 3 बाघ राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजे जाएंगे और विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। इन बाघों को कालागढ़ के जंगल में ले जाया जाएगा। इससे पहले एक बिजरानी व एक ढेला से बाघ बाघिन को ले जाया गया था। राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर धोलखंड क्षेत्र में वर्षों से दो ही बाघिन थी वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघिन और तीन बाघ भेजे जाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि वर्ष 2020 और 2021 को इस योजना के तहत एक बाघिन को रेस्क्यू कर राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजा गया था पिछले 2 साल तीन बाघों को राजाजी भेजने का ऑपरेशन रोक दिया गया ताकि दो बाघ राजाजी में सरवाइव कर जाए जिसके बाद अब कार्बेट द्वारा बचे हुए तीन बाघों को राजाजी भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीटीआर के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक दुष्यंत शर्मा द्वारा बताया गया कि 3 बाघ राजाजी टाइगर भेजने के निर्देश मिले हैं। रेस्क्यू टीम जल्द ही बाघों को पकड़ने का कार्य शुरू कर देगी।