Uttarakhand – दो पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार….. पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

उत्तराखंड राज्य में चोरी और डकैती के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।बता दें कि एक ऐसा ही मामला रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली से सामने आ रहा है जहां कोतवाली पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन आरोपितों में से एक आरोपित नाबालिक है जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड है इसकी पुष्टि जांच में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के निशानदेही पर सात वाहन भी बरामद किए हैं। यह लोग नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे और उसके बाद उसे बेच देते थे। एसपी देहात किशोर सिंह ने बीते रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नशे की लत पूरी करने के लिए वाहनों की चोरी करता है। पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुट गई और चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन्हे गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली ले आई और पूछताछ के दौरान इन्होंने अपने नाम सलमान, शाहबाज बताया तथा इनमें से एक नाबालिक है जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपितों का कहना था कि वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।