Uttarakhand- राजभवन में पहली बार मनाया जाएगा तीन दिवसीय वसंतोत्सव

उत्तराखंड राज्य में इस वर्ष पहली बार राजभवन में वसंतोत्सव मनाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि राजभवन में 3 से 5 मार्च तक वसंतोत्सव मनाया जाएगा और पहली बार हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव में विभिन्न 16 श्रेणियों में 186 पुरस्कार बांटे जाएंगे। बता दें कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा प्रदेश की महिला एवं स्वयं सहायता समूह के सहयोग से फूड कोर्ट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं और इस दौरान उत्सव में मोटे अनाज को वरीयता दी जाएगी। पहली बार रूफ टॉप गार्डनिंग, बोनसाई गार्डनिंग और शहद प्रसंस्करण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी वसंतोत्सव के दौरान होंगे। इस उत्सव को लेकर बीते सोमवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में राजभवन में निर्णय लिया गया है और इस दौरान राज्यपाल का कहना था कि आयोजन में अधिक से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इस आयोजन में सरकारी ना रहकर निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आईएचएम जीएमवीएन के साथ महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से फूड कोर्ट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।