Uttarakhand- दर्शन के लिए अब तक बद्रीनाथ और केदारनाथ में पहुंचे हजारों वीआईपी और वीवीआईपी….. समिति को प्राप्त हुई 91 लाख 63 हजार 800 रुपए की आय

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा की शुरुआत से लेकर अब तक श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में 30,546 वीआईपी और वीवीआइपी दर्शन करने के लिए पहुंचे जिससे बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति को लाखों रुपए की आय प्राप्त हुई है। इस बार समिति को इनसे ₹91,63,800 की आय प्राप्त हुई है। बीकेटीसी द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार इस वर्ष 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 8,198 विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोग दर्शन के लिए पहुंचे जिससे बीकेटीसी को 24,59,400 रुपे का लाभ हुआ। वही बद्रीनाथ में अब तक 22,348 विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोगों के दर्शन से यहां बीकेटीसी को 67,04,400 रुपए प्राप्त हुए। यात्रा काल में यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही इससे मंदिर समिति को काफी लाभ मिला और इस बार मंदिरों में आने वाले विशिष्ट तथा अति विशिष्ट महानुभावो से दर्शन के लिए शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें ₹300 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया था।