उत्तराखंड राज्य में आगामी 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश की मांग की गई है। बता दें कि उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और सार्वजनिक अवकाश की मांग की है।
उन्होंने आग्रह किया है कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। इसके साथ ही उनका कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्तराखंड समेत पूरे देश में भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है और आस्था तथा विश्वास का यह महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 22 जनवरी के दिन रामलला को विराजमान होते देखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति काफी उत्सुक है और इस समारोह का साक्षी बनना चाहता है इसलिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तथा उत्तराखंड के निवासियों के मन में सनातन बसा है ऐसे में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए उत्तराखंड से भी अयोध्या धाम के लिए विशेष संदेश जाना चाहिए।