Uttarakhand – इस विश्वविद्यालय ने स्थगित करी 22 जनवरी को होने वाली सभी परीक्षाएं…… पढ़ें पूरी खबर

आगामी 22 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन प्रभु श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी सरकारी संस्थानों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा कुछ संस्थानो ने यह निर्णय वापस भी लिया है मगर आगामी 22 जनवरी को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से ली जाने वाली सभी परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्थगित कर दी गई हैं।

विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव परीक्षा अरविंद कुमार के द्वारा इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं। कार्यालय को जारी आदेश के अनुसार 22 जनवरी की इन परीक्षाओं का नया परीक्षा कार्यक्रम जल्दी ही जारी किया जाएगा। अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के श्रीनगर ,पौड़ी परिसर निदेशकों के साथ ही सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी सूचित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम विषय सेमेस्टरों की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और प्री पीएचडी के परीक्षा फॉर्म आगामी 31 जनवरी तक भरे जाएंगे।