
उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर राज्य है और पर्यटन की दृष्टि से यह काफी आकर्षक राज्य है।उत्तराखंड राज्य में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक है और यहां पर हर साल हजारों की संख्या में पर्यटन घूमने के लिए आते है। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन का अवार्ड मिला है और इससे यहां के पर्यटन को भी खूब बढ़ावा मिलेगा। मुनस्यारी हिमालय की तलहटी में बसा है और इसे कुदरत ने जन्नत की तरह सजाया है। वही अब टूरिज्म सर्वे अवार्ड में प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन का अवार्ड भी मिल चुका है। इस अवार्ड के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सम्मान पर्यटन के प्रति राज्य सरकार की दूरगामी सोच और उत्तराखंड को बेहतर राज्य बनाने में जुटे हर जन को समर्पित है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और चार धाम यात्रा देश में पर्यटन उद्योग के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी तथा सरकार पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा यह बातें दिल्ली में आयोजित पर्यटन शिखर सम्मेलन में कही गई और उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया जाएगा। चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण किए जा चुके हैं तथा चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की उच्च स्वास्थ्य जांच सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी को यह अवार्ड मिलने के बाद यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और मुनस्यारी जाने का आदर्श समय मार्च से जून और मध्य सितंबर से अक्टूबर तक है। लेकिन यहां मौसम कब बदल जाता है पता भी नहीं चलता है इसलिए यहां जाने वाले लोगों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।


