Uttarakhand:-चार धाम यात्रा के दौरान इस बार पहली बार एसडीआरएफ की टीम में 12 महिलाओं को किया गया तैनात

उत्तराखंड राज्य की महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और राज्य के विकास में महिलाएं भी बराबर की भागीदारी निभा रही है। बता दे कि इस बार पहली बार चार धाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ की टीम में 12 महिलाओं को शामिल किया गया है।

यात्रा मार्गों पर अलग-अलग पोस्टों पर महिलाओं की तैनाती की जाएगी। इसी के साथ एसडीआरएफ मुख्यालय जॉलीग्रांट में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त पुलिस के 53 जवानों का 84 दिवसीय बेसिक फर्स्ट रिस्पांडर कोर्स संपन्न हो गया है यह भी एसडीआरएफ में शामिल हो चुके हैं तथा चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए इन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम यात्रा मार्गो के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात रहेगी।