उत्तराखंड। राज्य में मई के महीने में सभी चार धाम स्थलों के कपाट खुलने वाले हैं। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 6 मई 2022 से खुलने जा रहे हैं और ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं के लिए बाबा केदार के दर्शन करने पर टोकन व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि मंदिर परिसर में अधिक भीड़ जमा ना हो और लोगों को बाबा के दर्शन के लिए घंटों कड़ाके की ठंड में नंगे पांव खड़े होकर इंतजार ना करना पड़े इसलिए प्रशासन की ओर से यह टोकन व्यवस्था लागू की गई हैं। टोकन लेने के साथ ही यात्री मंदिर में बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। तथा इसके अलावा यात्रा पड़ावो पर प्लास्टिक के कारण अधिक कचरा ना हो इसके लिए श्रद्धालुओं को दुकान से खरीदे हुए प्लास्टिक की बोतल इस्तेमाल करने के बाद वापस दुकानदार को ही जमा करनी होगी। और इस व्यवस्था को लेकर केदारनाथ यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए गुप्त काशी इंटर कॉलेज में बुलाए गए जनप्रतिनिधि, तीर्थ पुरोहित, अधिकारी व स्थानीय निवासियों की बैठक में जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा निर्णय लिया गया।श्रद्धालुओं को दुकान से पानी की बोतल लेने के बाद वहां पर अधिक शुल्क जमा करना होगा और जब श्रद्धालु बोतल के पानी का उपयोग कर ले तब उन्हें बोतल वापस दुकानदार को लौटाने होंगे। और उसके बाद उनके द्वारा जमा किया गया तेरे पर शुल्क भी उन्हें मिल जाएगा। इसके लिए बोतल पर दुकानदार का टैग लगा होना जरूरी है जिससे कि श्रद्धालु जिस दुकान से बोतल लेंगे उसी को लौटा देंगे। ऐसे मंदिर परिसर और यात्रा पड़ावों पर अधिक कचरा नहीं होगा।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु