उत्तराखंड राज्य में मतदाता सूची की खामियां दूरी करने के लिए बीएलओ द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची व वोटर कार्ड की विसंगतियों को दूर करने मतदेय स्थलों अनुभागों का पुननिर्धारण और कंट्रोल टेबल को ठीक करने का काम किया जाएगा।
यह विशेष अभियान राज्य में मतदाता सूची की कमियों को दूर करने के लिए चलाया जाएगा। इसके साथ ही जिन जन्मदाताओं के नाम एक से अधिक पोलिंग बूथ या फिर विधानसभा में होंगे उन्हें भी हटाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा यह बात कही गई है और बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करना है। सारे कार्य करते हुए वर्ष 2025 में 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा इसके अलावा मतदाता के बूथ की दूरी भी अधिक नहीं होगी।