Uttarakhand-गंगा घाटों पर जाने के लिए इस नियम का करना होगा पालन…….. अन्यथा नहीं मिलेगा प्रवेश

उत्तराखंड राज्य में गंगा घाटों पर जाने के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार और हरकी पौड़ी जैसे घाटों पर जाने के लिए पैरों पर जूते चप्पल नहीं पहनने होंगे। पैरों पर जूते और चप्पल पहनकर जाने से रोक लगाने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। बता दें कि पांच अलग-अलग जगह जूता स्टॉल और सामान घर बनाने की योजना है। वर्तमान में हरकी पौड़ी के ब्रह्मा कुंड में कोई भी व्यक्ति जूते, चप्पल पहनकर नहीं जा सकता है। श्री गंगा सभा की ओर से इस पर रोक है लेकिन यह रोक हरकी पौड़ी के मालवीय घाट और आसपास के अन्य घाटों पर नहीं है। अब जिलाधिकारी ने इस संबंध में भी कवायद शुरू कर दी है और 4 से 5 जूता स्टॉल बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है। यानी कि अब घाटों पर जाने के लिए जूते, चप्पल नहीं पहनने होंगे। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति गंगा घाट पर जूते चप्पल पहनकर जाएगा तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।