
उत्तराखंड राज्य में अब पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और ऐसे आरोपितों की विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। बता दें कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि ट्रेनों पर पत्थर बाजी के हॉट स्पॉट को चिन्हित किया जाए तथा इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग सके और ऐसी घटनाओं में शामिल आरोपित पुलिस की पकड़ में आ जाएं।
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वायड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एसपी जीआरपी अजय गणपति ने जीआरपी के कार्यक्षेत्र और पिछली बैठक के एजेंडे के अनुपालन के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया इसके अलावा एडीजी प्रशासन अमित सिंह के अनुसार इमरजेंसी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 का ट्रेनों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार किया जाए और पत्थरबाजी के हॉटस्पॉट चिन्हित कर क्षेत्र में गांव तथा मोहल्ला समितियों के साथ गोष्ठी आयोजित की जाए ताकि लोग राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं। रेलवे स्टेशन पार्किंग क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से कवर किया जाना चाहिए और सभी जनपदों में सीसीटीवी कैमरो की फीड साझा की जाए। इसके अलावा महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को देखते हुए संयुक्त सुरक्षा ऑडिट की संस्तुतियों का अनुपालन कराया जाए इस तरह के दिशा निर्देश बैठक में दिए गए।
