Uttarakhand:- राज्य में केदारनाथ समेत सभी हवाई सेवाओं पर इतने प्रतिशत लगाया जाएगा जीएसटी

उत्तराखंड राज्य में अब हेलीकॉप्टर सेवा पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। केदारनाथ समेत अन्य सभी हवाई सेवाओं पर 5% जीएसटी को लेकर परिषद ने सहमति जताई है।

उत्तराखंड राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 54वी बैठक में उत्तराखंड राज्य के मुद्दों को उठाया गया और इस दौरान हेली सेवा पर पांच प्रतिशत जीएसटी को लेकर भी परिषद ने सहमति जताई है। अभी तक इकोनॉमी क्लास पर 5 और अन्य पर 18% जीएसटी निश्चित है लेकिन केदारनाथ हेली सेवा समेत उड़ान योजना के तहत प्रदेश में संचालित हेली सेवा में सीट शेयरिंग पर यात्री सफर करते हैं जिससे जीएसटी को लेकर स्थिति कुछ साफ नहीं थी मगर दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब केदारनाथ समेत अन्य हवाई सेवाओं पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा

Leave a Reply