Uttarakhand- राज्य के इस नेचर पार्क ने दो वर्षों में कमाए करोड़ो रुपए……. लाखों की संख्या में पहुंचे पर्यटक

वैसे तो उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से काफी आकर्षक राज्य है। यहां पर्यटक हर साल भारी तादाद में पहुंचते हैं बता दे कि उत्तराखंड राज्य के डोईवाला में स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क का स्वरूप 2021 में बदला और नए स्वरूप में आने के बाद पार्क में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचे जिससे करोड़ों की कमाई हुई।

बता दे कि यहां पर 5 लाख 78 हजार 223 पर्यटक पहुंचे जिससे वन विभाग को चार करोड़ 44 लाख 56 हजार 947 रुपए की कमाई हुई है। नेचर पार्क के नए स्वरूप में आने से पूर्व वर्ष 2013-14 से लेकर वर्ष 2017-18 तक यहां केवल 36 लाख रुपए से अधिकतम 81 लाख रुपए तक वार्षिक आय बड़ी मुश्किल से हो पाती थी लेकिन अब यहां प्रतिवर्ष करोड़ों के हिसाब से वन विभाग को राजस्व प्राप्त हो रहा है। बता दे कि वन विभाग अगर यहां पर जल क्रीड़ा के लिए समुचित स्थान को और अधिक विस्तार दे तो पर्यटको की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। नेचर पार्क में पर्यटक 12 महीने लुफ्त उठा रहे हैं और वन विभाग को भी इससे काफी अधिक लाभ हो रहा है।