Uttarakhand- राज्य में ऐसे होगा बिजली संकट दूर……..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक्शन प्लान तैयार

उत्तराखंड राज्य में भीषण गर्मी के चलते बिजली संकट की समस्या बनी हुई है तथा इस समस्या को दूर करने के लिए व आमजन तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार काफी प्रयासरत हैं। भीषण गर्मी के चलते बिजली की कमी होने के कारण प्रदेश में कई दिनों से लगातार बिजली की कटौती हो रही है जिससे आमजन के साथ- साथ इंडस्ट्रियल एरिया भी प्रभावित हो रहा है। इस बिजली संकट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है, कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा तथा जरूरत पड़ी तो अन्य राज्यों से भी अतिरिक्त बिजली खरीदी जाएगी। इस संबंध में आम जनता और उद्योगपतियों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी इसका समाधान जल्द ही सरकार कर लेगी।