Uttarakhand- मतांतरण के पुराने मामलों में इस तरह होगी कार्यवाही…… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बड़ी बात

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मतांतरण को लेकर बड़ी बात कही गई है। बता दें कि राज्य में जबरन मतांतरण कराने के पुराने मामलों में भी नए कानूनों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जी हां मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा गया कि मतांतरण के जितने भी पुराने मामले हैं उनमें नए कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में हुए ऐसे मामलों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही इसके संबंध में कार्यवाही की जाएगी। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि मतांतरण को लेकर सरकार द्वारा सख्त कानून बनाए गए हैं और जो भी इस प्रकार का कार्य करेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बता दें कि धामी सरकार ने हाल ही में मतांतरण से संबंधित कानून को और अधिक सख्त बनाते हुए 10 साल की सजा का प्रावधान किया है और साथ में जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गई है।