Uttarakhand- रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में ऐसे बना 14 करोड़ की चोरी का प्लान……. आरोपित ने उगले राज

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में बीते नवंबर माह 2023 में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के मामले में अब तक पुलिस ने 11 आरोपित गिरफ्तार कर लिए हैं और इस 14 करोड़ के सोने की गहनों की डकैती को लेकर पुलिस के हाथ और सुराग लगे हैं। डकैती के सरगना शशांक सिंह ने पूछताछ में पुलिस के सामने इस मामले में राज खोले हैं। पुलिस ने माल बरामदगी के लिए अपने प्रयास काफी तेज कर लिए हैं और मास्टरमाइंड शशांक को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया तथा ट्रांजिट डिमांड पर शशांक को पुलिस दून लाई थी। पूछताछ के बाद अब उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

बता दे कि शशांक को लेकर पुलिस को एक अहम बात पता चली है। जानकारी के मुताबिक जेल में शशांक की मुलाकात सुबोध और राजीव से हुई थी और इन दोनों के कहने पर शशांक ने गिरोह चलाया इन दोनों ने शशांक को जल्द जमानत करवाने और एक करोड रुपए देने का आश्वासन भी दिया। डकैती के सरगना शशांक सिंह को बीते 6 जनवरी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। शशांक ने बताया कि लूट की योजना जेल में ही बनी थी उसका कहना था कि 9 माह जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आया लेकिन तभी सुबोध सिंह के साथ उसे भी पुलिस ने आसनसोल की घटना में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया सुबोध और राजीव के साथ जेल में ही उन्होंने योजना बनाई। उनकी पहचान राजस्थान के एक हैकर से हुई जिसने शशांक, सुबोध और राजीव को सिम बनाने की जानकारी दी तथा यह लोग जेल में काफी अच्छे दोस्त बन गए तथा आरोपित पहले व्हाट्सएप कॉल से जेल के भीतर से ही अपने गुर्गों को निर्देश देते थे और बाद में वर्चुअल सिम के माध्यम से बात करने लगे। शशांक से कहा गया कि उन्हें पुराने मुकदमों में जमानत करानी है और भविष्य में विधानसभा चुनाव लड़ना है ऐसे में मोबाइल फोन के जरिए शशांक ही गिरोह के सदस्यों से बात करेगा और उन्होंने शशांक को आश्वासन दिया कि वह उसकी जमानत जल्द से जल्द कर देंगे और एक करोड रुपए भी देंगे तथा इन्होंने सितंबर माह में दून में स्थित रिलायंस शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना भी बनाई तथा बाहर आने के बाद इस घटना को अंजाम दिया।