Uttarakhand- अधिक बारिश के कारण राज्य का यह जिला हुआ अधिक प्रभावित

चंपावत। उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद लगातार बारिश के आसार बन रहे हैं ऐसे में बीते रविवार की देर रात से ही चंपावत जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जिसके बाद आज सोमवार को भी जिले में काफी बारिश हुई अधिक बारिश के कारण जिले में नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। यही नहीं बल्कि पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण टनकपुर चंपावत हाईवे पर धौन अमोड़ी के बीच वाहनों की आवाजाही पर भी ब्रेक लग गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया। बता दे कि चल्थी नदी भी उफान पर है जिसके कारण नदी के किनारे खड़े दो टिप्पर वाहन भी नदी में बह गए और बाईपास रोड का कुछ हिस्सा भी तेज बहाव में बह गया। चंपावत के अलावा पिथौरागढ़ में भी बारिश के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।