Uttarakhand- राज्य में यह विभाग करेगा यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार…… सरकार ने लिया निर्णय

मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा की थी। तथा साथ में यह भी कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। बता दें कि अब इस योजना के लिए सरकार एक्शन मोड पर आ गई है और राज्य सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट कौन सा विभाग तैयार करेगा। राज्य सरकार द्वारा यह जिम्मेदारी गृह विभाग को दी गई है तथा इसका ड्राफ्ट गृह विभाग के जरिए ही तैयार किया जाएगा। और इसके लिए अब जल्द ही कमेटी बनाने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा के बाद सरकार यह तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर इसका ड्राफ्ट कौन सा विभाग तय करेगा। मगर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए गृह विभाग को अधिकृत कर दिया है। और इसकी पुष्टि प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु द्वारा की गई हैं। और जल्द ही गृह विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए बनाई जाने वाली कमेटी के 7 से 8 नाम भेज सकता है।इसका ड्राफ्ट मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद तैयार किया जाएगा हालांकि इस काम में थोड़ा वक्त लग सकता है मगर सभी धर्मों के लोगों लिए समान कानून बनाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनने जा रहा है।