Uttarakhand- उत्तराखंड के इस दंपति ने बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर के नाम की अपनी वसीयत

उत्तराखंड राज्य में जहां एक तरफ ठगी, चोरी, हत्या की वारदात सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखंड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि आज भी इंसानियत को जिंदा रखते हैं और दान धर्म करने से नहीं चूकते। ऐसे ही ऋषिकेश आवास विकास कॉलोनी शंकर लाल शाह और उनकी पत्नी ने अपनी मकान की वसीयत बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के नाम कर दी हैं।

बता दें कि शंकर लाल शाह सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण कर चुके हैं तथा इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने कहा कि समिति अध्यक्ष गजेंद्र अजय से अपने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम करने की इच्छा शंकर लाल शाह ने जताई थी जिसे समिति ने स्वीकारा और वसीयत को मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के आदेश पर पंजीकृत कर लिया गया।इस संबंध में आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन मंदिर समिति के विधि अधिकारी शिशुपाल, आशुतोष शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने शंकर लाल शाह से मुलाकात की और जो वसीयत में मिली हुई मकान भूमि थी उसका मौका मुआयना किया। इसके लिए शंकर लाल शाह ने मंदिर समिति का आभार व्यक्त किया। बता दें कि इस अवसर पर अभियंता आर. एस. गुप्ता भी उपस्थित रहे।