Uttarakhand- निजी कम्पनी के हाथों में जाने वाला है परिवहन विभाग का यह बड़ा काम…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब निजी हाथों में परिवहन विभाग का एक बड़ा काम जाने वाला है। बता दें कि हल्द्वानी में 6 माह के बाद वाहनों की फिटनेस की जिम्मेदारी निजी कंपनी को मिल जाएगी और परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र केवल कंपनी की संतुति के आधार पर जारी किया जाएगा और गाड़ियों को चेक करने का काम परिवहन विभाग का नहीं होगा। इस मामले को लेकर आरटीओ संदीप सैनी ने बताया है कि कंपनी का चयन शासन स्तर से होगा। बता दें कि सड़क पर चलने वाले व्यवसायिक वाहनों को हर साल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ता है वाहन का भौतिक सत्यापन करने के अलावा टैक्स, इंश्योरेंस, बीमा आदि दस्तावेज भी चेक किए जाते उसके बाद ही वाहनों को सड़क पर चलाने के लिए उपयुक्त माना जाता है और अब यह काम निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा। हल्द्वानी के गौलापार के खुले मैदान में गाड़ियों की फिटनेस की जाती है। यहां आरआई रैंक का अधिकारी तकनीकी कर्मचारियों के सहयोग से वाहन की जांच करता है मगर अब शासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि यह काम निजी कंपनी करेगी।