
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वल्फ बोर्ड ने अपील की है कि मुसलमानों का डर दूर किया जाए। बता दे कि उत्तराखंड में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने का मामला शांत नहीं हो रहा है और लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम देते हुए इस पर खूब प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। उत्तराखंड वल्फ बोर्ड ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उत्तराखंड वल्फ बोर्ड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए कहा है कि उत्तरकाशी जिले में सांप्रदायिक तनाव को लेकर राज्य में मुसलमानों में अपनी सुरक्षा को लेकर जो डर है उसे दूर किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर छोड़कर मुस्लिम व्यापारी चले जाएं और इस सांप्रदायिक तनाव के बीच प्रशासन अलर्ट पर है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा वहां पर मुस्लिम व्यापारी धीरे-धीरे पलायन कर रहे हैं। बता दें कि हिंदू नाबालिग को भगा ले जाने के नाकाम प्रयास के बाद से पुरोला और उसके आसपास के कुछ अन्य शहरों में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है। उत्तराखंड वल्फ बोर्ड के अध्यक्ष शाहबाद शम्स ने कहा कि मुख्यमंत्री को एक ठोस आश्वासन देना चाहिए जो राज्य में मुसलमानों के जीवन और संपत्ति के बारे में सुरक्षा की भावना को बहाल करने में मदद करें क्योंकि उत्तराखंड में जो कुछ भी हो रहा है वह काफी चिंताजनक है। 26 मई से मुस्लिमों की 42 दुकानें भी क्षेत्र में बंद हैं। इस मामले को देखते हुए उत्तराखंड वल्फ बोर्ड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुसलमानों की सुरक्षा की अपील की है।
