Uttarakhand- वीडियो भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट के साथ छेड़खानी करने के मामले में हुई तीसरी गिरफ्तारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में इन दिनों भर्ती परीक्षाओं में कई अनियमितताएं देखने को मिल रही है। बता दें कि यूकेएसएसएससी कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ देखने को मिली थी तथा इस मामले में एसटीएफ द्वारा एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने लखनऊ की कंपनी आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस के सीईओ राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के मुताबिक राजेश पाल लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित सैनिक कॉलोनी का निवासी है तथा इसने परीक्षा की ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की थी।

बता दें कि अब तक एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण में तीसरी गिरफ्तारी कर ली गई है। इससे पहले एसटीएफ ने स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने के मामले में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार किया था। बता दें कि 197 पदों के लिए यूकेएसएसएससी ने वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा करवाई थी लेकिन इसमें धांधली की बात सामने आई जिसके बाद इसे रद्द कर 2017 में परीक्षा करवाई।इस धांधली की जांच विजिलेंस की धीमी गति के चलते एसटीएफ को सौंप दी गई। इस परीक्षा में ओएमआर शीट के साथ गड़बड़ी की बात सामने आई तथा अब एसटीएफ इससे संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है तथा अब तक तीसरी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बार ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को एसटीएफ ने अपने कब्जे में लिया है।