
हरिद्वार। जिले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पुलिस ने इन दोनों के पास से लाखों का सामान भी बरामद किया है। चोरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को उनसे सराय रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरी किया गया लाखों का सामान बरामद हुआ।
दरअसल आवेश अली निवासी मोहल्ला चाकलान की मोबाइल की दुकान सराय रोड पर स्थित है जहां से 2 दिन पहले चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। और इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का पता लगाया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि चोरों ने अपना नाम कानपुर निवासी राकेश पाठक और गुर्जर बस्ती पदार्था पथरी हरिद्वार निवासी प्रदीप कुमार बताया है। पुलिस ने चोरों से चार्जर, ब्लूटूथ, डाटा केबल और मोबाइल समेत ₹400000 का सामान बरामद किया है।
