Uttarakhand-चोरों ने आधी रात को चुराया विद्युत ट्रांसफार्मर…..20 घंटे बाद भी विभाग को नहीं लगी भनक

उत्तराखंड राज्य में चोरी और ठगी की घटनाएं काफी अधिक संख्या में सामने आ रही है। बता दे कि ऐसी ही खबर हरिद्वार से सामने आई है जहां मंडावली गांव में रात को चोरों ने 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर गिराकर उपकरण चोरी कर लिया और इस कारण 20 घंटे से मंडावली गांव में बिजली गुल रही।

पुलिस को मामले में तहरीर दी गई और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंडावली गांव में 250 केवि का विद्युत ट्रांसफार्मर रखा गया है। मंगलवार की रात को चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर नीचे गिरा दिया और ट्रांसफार्मर से तेल, एचटी कोर समेत अन्य सामान ले गए और फिर वहां से फरार हो गए। इसके बाद गांव में बिजली गुल हो गई जब ग्रामीणों ने वहां पर खोखा ट्रांसफार्मर पड़ा देखा तो इसकी सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी तथा अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली तथा मंगलवार को कोतवाली पुलिस में तहरीर भी दी गई और पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर आगे की जांच कर रही है।